नवीन जिंदल ने हरियाणा में आईआईटी की स्थापना की मांग लोकसभा में उठाई

swerewsa

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल ने बुधवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि हरियाणा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की स्थापना की जाए।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से लोकसभा सदस्य ने कहा कि इसके लिए उनका संसदीय क्षेत्र एक आदर्श स्थान हो सकता है क्योंकि यह ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और रोहतक में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) हैं, लेकिन राज्य में एक भी आईआईटी नहीं है।

जिंदल के अनुसार, उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की है और राज्य सरकार आईआईटी के लिए जमीन देने को तैयार है तथा इस संदर्भ में शिक्षा मंत्रालय को पत्र भी भेजा जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा विकास में पीछे नहीं रहे, इसलिए आईआईटी जरूरी है।’’