नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) देश के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल के दाम में गिरावट दर्ज हुई जबकि सोयाबीन तिलहन के दाम सुधार के साथ बंद हुए। मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के थोक दाम पूर्ववत बने रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बड़े प्लांट वाले किसानों से सस्ते में सरसों खरीद करने के मकसद से इसके दाम में घट-बढ़ कर रहे हैं। इस वजह से आज इसमें गिरावट देखी जा रही है। वैसे इस बार उत्पादन कम है और ऐसे में सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की खरीद शुरु होने से किसानों की मुश्किलें दूर होंगी और उन्हें अपनी ऊपज के बेहतर दाम मिलना सुनिश्चित होगा।
उन्होंने कहा कि कल रात शिकागो गिरावट के साथ बंद होने के कारण आज सोयाबीन तेल के दाम में भी गिरावट है। वहीं महाराष्ट्र में सोयाबीन तिलहन की मांग होने तथा पामोलीन से सस्ता होने के कारण सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार आया। मंडियों में सोयाबीन तिलहन का हाजिर भाव एमएसपी से पहले ही 17-18 प्रतिशत कम है।
सूत्रों ने कहा कि मंडियों में मूंगफली का भाव भी एमएसपी से 14-15 प्रतिशत नीचे है। ऐसे में किसान नीचे दाम पर बिकवाली से बचने के लिए आवक कम ला रहे हैं। इस वजह से मूंगफली तेल-तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे। सोमवार को बाजार खुलने पर ही सीपीओ और पामोलीन तेल के कारोबार की दिशा का पता चलेगा। इससे पूर्व इन दो तेलों के दाम भी पूर्वस्तर पर बने रहे। विदेशी तेलों के दाम टूटने का बिनौला पर खास असर नहीं हुआ और आवक कमजोर बनी हुई है। बिनौले की मांग होने के बीच इस तेल के दाम भी पूर्वस्तर पर बंद हुए।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,100-6,200 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,725-6,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,250-2,550 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,340-2,440 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,340-2,465 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,825 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,180-4,230 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 3,880-3,930 रुपये प्रति क्विंटल।