मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

0
09_12_2023-pm_modi_sanvad_23600536

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारत की सेवा में उनका त्याग एवं समर्पण देश के लोगों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

वर्मा ने लंदन में ‘इंडियन होम रूल सोसाइटी, ‘इंडिया हाउस’ और ‘द इंडियन सोशलॉजिस्ट’ की स्थापना की थी।

उनका जन्म चार अक्टूबर, 1857 को गुजरात के मांडवी में हुआ था और उनका निधन 30 मार्च, 1930 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुआ।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महान स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। मां भारती की सेवा में उनका त्याग और समर्पण देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *