कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़, अन्य राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला: मोदी

0
_104263255_6daae9c5-fdee-431a-a3c1-268b697ee8b8.jpg

बिलासपुर, 30 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ समेत देश के अनेक राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

मोदी ने मोहभट्ठा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। देश में जहां-जहां अभाव रहा, जो-जो क्षेत्र विकास से पीछे रहे, वहां-वहां नक्सलवाद फलता फूलता रहा। लेकिन जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई उसने क्या किया। उसने ऐसे जिलों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के नौजवानों की अनेक पीढ़ियां खप गईं, अनेक माताओं ने अपने लाडले खो दिए, अनेक बहनों ने अपने भाई खो दिए।

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय की सरकारों की यह उदासीनता आग में घी डालने जैसी थी। आपने तो खुद सहा है, देखा है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में कितने ही जिलों में सबसे पिछड़े आदिवासी परिवार रहते हैं। उनकी कांग्रेस सरकार ने कभी सुध नहीं ली। हमने (राजग सरकार ने) गरीब आदिवासियों के शौचालय की चिंता की, स्वच्छ भारत अभियान चलाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने गरीब आदिवासियों के इलाज की चिंता की, पांच लाख तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना शुरू की। हमने आपके लिए सस्ती दवा की चिंता की, 80 प्रतिशत छूट देने वाले ‘पीएम जन औषधि केंद्र’ खोले।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं उन्हीं लोगों ने आदिवासी समाज को भुला रखा था। इसलिए तो मैं कहता हूं जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी पूजता है।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत तीन लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश के दौरान कहा, ‘‘गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से संभव हो पाई है। यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।’’

राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों का पक्के घर का सपना पहले की सरकारों ने फाइलों में गुम कर दिया था, तब हमने गारंटी दी थी कि यह सपना हमारी सरकार पूरा करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए (मुख्यमंत्री) विष्णु देव जी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया, आज उसमें से तीन लाख घर बनकर तैयार है।’’

मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भर्ती परीक्षाओं में घोटाले करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षा में भी खूब घोटाले हुए हैं। भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर जांच बिठाई है और हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ईमानदार प्रयासों का नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है तथा विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव में भी यहां भाजपा का परचम लहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *