नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहर भर के व्यापारियों और व्यवसाय मालिकों ने अपर्याप्त बुनियादी ढांचे, खराब स्वच्छता और विकास की कमी पर निराशा व्यक्त की है और वे पिछली सरकार के कुप्रबंधन तथा अव्यवहारिक नीतियों से परेशान हैं।
आगामी दिल्ली बजट 2025-26 से संबंधित एक कार्यक्रम में गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार को व्यापारियों और उद्योगपतियों से बहुमूल्य सुझाव मिले हैं और उन्हें ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “पिछले कई सालों से व्यापारी और व्यवसाय मालिक अव्यवहारिक नीतियों, नौकरशाही बाधाओं तथा पिछली सरकार की लापरवाही के कारण परेशान थे। कोई वास्तविक विकास नहीं हुआ है – सड़कें और जल निकासी व्यवस्थाएं खराब स्थिति में हैं, और यहां तक कि प्रमुख बाजारों में शौचालय जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाओं का भी अभाव है।”
उन्होंने चांदनी चौक, करोल बाग और लाजपत नगर जैसे छोटे और बड़े वाणिज्यिक केन्द्रों के समक्ष आ रही समस्याओं पर प्रकाश डाला, जो अपर्याप्त सीवर प्रणाली, सड़कों की खराब स्थिति और बुनियादी ढांचे की समग्र उपेक्षा से जूझ रहे हैं।
पिछली आप सरकार की आलोचना करते हुए गुप्ता ने कहा कि उसने “केवल समस्याओं का सार्वजनिक रूप से ढोल पीटने पर ध्यान केंद्रित किया था, लेकिन हम समाधान खोजने और राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं”।
उन्होंने कहा कि आगामी बजट में राजधानी में व्यापारियों को समर्थन देने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास, स्वच्छता और व्यापार-अनुकूल नीतियों को प्राथमिकता दी जाएगी।