‘चिड़िया उड़’ की ‘सहर’, एक्‍ट्रेस भूमिका मीना

0
AA1zh6VS

इंडस्ट्री की उभरती हुई एक्‍ट्रेस भूमिका मीना एम एक्‍स प्लेयर के शो ‘चिड़िया उड़’ में जैकी श्रॉफ, मीता वशिष्ठ और सिकंदर खेर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ सहर के लीड रोल में नजर आ रही हैं।

सहर के इस किरदार लिए भूमिका ने बहुत रिसर्च किया । खुद को केरेक्‍टर में हू ब हू उतारने के इरादे से वह दो-तीन बार मुंबई के रेड लाइट ऐरिया कमाठीपुरा भी गई थी। उसके बाद सेक्स वर्कर्स को लेकर उनकी जो समझ बनी, वह उनके मन में पहले से बसी सोच से बिलकुल अलग थी।

इस रोल को निभाने में उन्हें तरह की मुश्किलें और चुनौतियां सामने आईं लेकिन मुश्किलों से वह कतई नहीं घबराईं और अपने इस किरदार को उन्‍होंने बेहद शानदार तरीके से अदा किया।  

मूलत: राजस्थान के जयपुर की रहने वाली भूमिका मीना ने एमबीबीएस किया है लेकिन शायद बचपन में ही उन्‍होंने तय कर लिया था कि उन्हें एक एक्‍ट्रेस बनना है। इसलिए स्‍कूल और कॉलेज के दौरान पढाई के बजाए उनका सारा फोकस सिर्फ एक्टिंग पर ही रहा।

कॉलेज में मेडिकल की पढाई के दौरान भी वह थियेटर करती रही। एमबीबीएस करने के बाद जब वह जॉब की तलाश में दिल्‍ली आकर एक क्‍लीनिक में काम करने लगी, तब भी वह अपने काम से जरा भी खुश नहीं थी। उन्‍हैं अपने एम्बिशन में कुछ मिसिंग लग रहा था। अकेलेपन और मायूसी के उस दौर में बचपन में देखे गए एक्‍ट्रेस बनने के सपने ने फिर जोर पकड़ना शुरू किया।

ऐसे में भूमिका ने यह जानने की कोशिशों में जुट गई कि एक्टिंग के लिए ऑडिशन कैसे होता है ? और एक मेकर आखिर अपने एक्‍टर से चाहता क्‍या हैं ?  दिल्ली में कौन कास्टिंग डायरेक्टर सक्रिय है ? इस बारे में भी उन्‍होंने पता लगाना शुरू कर दिया।

एक दिन भूमिका ने अपने पैरेंट्स जो कि पेशे से डॉक्‍टर हैं, को साफ साफ कह दिया कि उन्हें डॉक्‍टरी नहीं बल्कि एक्टिंग करनी है। पैरेंट्स को भूमिका का यह फैसला सुनकर जबर्दस्‍त शॉक लगा क्‍योंकि उन्‍होंने अपनी बेटी को सिर्फ एक डॉक्‍टर के रूप में ही देखने का ख्‍वाब मन में संजो रखा था।

भूमिका एक्टिंग को लेकर इतनी अधिक पैशनेट थी कि पैरेंट्स के एतराज के बावजूद उनसे इजाजत लिए बिना वह दिल्‍ली से मुंबई आ गई। मुंबई जैसे नए शहर में भूमिका का सामना नई चुनौतियों से हुआ।

ऑडिशन देना और रिजेक्ट होना ये सारी चीजें चल रही थीं कि तभी दिल्ली में 6 महीने तक की गई सेविंग्स दो महीने में ही खत्‍म हो गई। ऐसे में आर्थिक तौर पर उन्हें काफी मशक्‍कत करनी पड़ी।

छोटे-मोटे एड करते हुए भूमिका अभावों के साथ जीवन यापन करती रही। धीरे धीरे उन्हें वरुण धवन, दुलकर सलमान, सारा अली खान जैसे दिग्गजों के साथ एड मिलने लगे।  यह सब लगभग 3 साल तक चलता रहा, तब कहीं जाकर उन्हें डिज़नी + हॉटस्टार की शॉर्ट फिल्म ‘चूहेदानी’ मिली।

इस फिल्‍म के लिए कई फिल्‍म समारोह में उन्‍हैं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में भी सम्मानित किया गया। इस तरह उनकी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत हो गई लेकिन उसके बाद एक लंबे समय तक उन्हें कोई नया काम नहीं मिला।

लेकिन फिर अचानक भूमिका को काम मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब तक बदस्‍तूर जारी है। वह अब तक ‘दुकान’, अमेज़न पर आई मिनी सीरीज, ‘स्लम गोल्फ’, और ‘चिड़िया उड़’, जैसे कई प्रोजेक्ट करते हुए अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दे चुकी है।

एक एक्‍ट्रेस के रूप में कामयाबी मिलने के बाद भी आज भूमिका के पैरेंट्स यही चाहते हैं कि वह पीजी करे और डॉक्‍टर के तौर पर अपना करियर शुरू करे। वे शायद अभी तक अपनी बेटी के करियर और उसकी कामयाबी से कन्विंस नहीं हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *