निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के लिए तत्काल आधार पर बाजार की निगरानी आवश्यक: मल्होत्रा

harsh-malhotra-takes-charge-as-the-minister-of-1746276

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने रविवार को निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के हितों की रक्षा के लिए बाजारों की तत्काल आधार पर निगरानी की वकालत की।

उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। उन्होंने बाजार में, विशेष रूप से नए उतरने वाले खिलाड़ियों के लिए समान अवसर की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री ने कहा, “कोई एकाधिकार नहीं होना चाहिए… निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा से बाजार और अर्थव्यवस्था को लाभ होता है… व्यापार की स्वतंत्रता होनी चाहिए।”

एमएसएमई के महत्व को रेखांकित करते हुए मल्होत्रा ​​ने कहा कि निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल आधार पर बाजार की निगरानी और विश्लेषण आवश्यक है।

डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून के बारे में मंत्री ने कहा कि इसपर विचार-विमर्श चल रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं पर भी गौर किया जाना चाहिए।