महाराष्ट्र को 2024-25 के सिर्फ नौ महीनों में पिछले दशक का रिकॉर्ड एफडीआई मिला: फडणवीस

0
23_01_2025-devendra_fadnavis_davos_mou_23871992_211247233

मुंबई, सात मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र को 2024-25 के सिर्फ नौ महीनों में पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) प्राप्त हुआ है।

फडणवीस ने अपने दावे के समर्थन में दिसंबर, 2024 के लिए केंद्र की डीपीआईआईटी विदेशी निवेश रिपोर्ट का हवाला दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के सिर्फ नौ महीनों में पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक वार्षिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को पार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में कुल 1,39,434 करोड़ रुपये का एफडीआई प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह पिछले 10 वर्षों में किसी एक वर्ष में महाराष्ट्र में प्राप्त सबसे अधिक विदेशी निवेश है।”

दिसंबर, 2024 के अंत तक डीपीआईआईटी (उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, एफडीआई प्रवाह में महाराष्ट्र देश में शीर्ष पर है, इसके बाद कर्नाटक और गुजरात का स्थान है।

फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ऐसा करके महायुति सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बेशक, चालू वित्त वर्ष में अभी एक तिमाही बाकी है।”

पिछले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करने वाले महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *