लंदन, 28 मार्च (एपी) महाराजा चार्ल्स-तृतीय को कैंसर के उपचार से संबंधित ‘‘अस्थायी परेशानी’’ के चलते बृहस्पतिवार को चिकित्सीय जांच के लिए कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। महाराजा के आधिकारिक आवास ‘बकिंघम पैलेस’ ने एक बयान में यह जानकारी दी।
अस्पताल में भर्ती होने के कारण बृहस्पतिवार दोपहर और शुक्रवार के उनके कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
‘पैलेस’ ने कहा, ‘‘महाराजा अब (अपने आधिकारिक आवास) ‘क्लेरेंस हाउस’ लौट आए हैं और चिकित्सकीय सलाह के तहत उनके कल के कार्यक्रम भी एहतियातन पुन:निर्धारित किए जाएंगे।’’
महाराजा ने पिछले साल की शुरुआत में कैंसर से ग्रस्त होने की जानकारी दी थी। वह तभी से चिकित्सकीय निगरानी में है।