22 फरवरी, 1984 को बिहार के भागलपुर में पैदा हुए टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने चेहरे एक्टर गुरमीत चौधरी को एक्टिंग का चस्का ऋतिक रोशन के उम्दा डांस देखने के बाद से लगा था।
काफी ऑडिशन के बाद उन्हें ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’ (2004) में बल्लू के किरदार के लिए चुन लिया गया। उसके बाद टीवी शो ‘रामायण’ (2008-2009) में उन्हें भगवान राम के किरदार में चुन लिया गया।
इस किरदार ने उन्हें जबर्दस्त लोकप्रियता दी। उन्हैं घर-घर में पहचाना जाने लगा । उसके बाद गुरमीत का करियर तेजी से चल निकला। ‘पति पत्नी और वो’ (2009) में उन्होंने प्रतियोगी के तौर पर हिस्सा लिया। ‘गीत- हुई सबसे पराई’ (2010-2011) ‘पुर्नविवाह- जिंदगी मिलेगी दोबारा’ (2012-2013) जैसे टीवी शोज के जरिए गुरमीत की छोटे पर्दे पर धाक जम गई।
गुरमीत चौधरी ने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 5’ (2012) में बतौर प्रतियोगी भाग लिया और शो के विजेता रहे। इसके अलावा ‘नच बलिए 6’ (2013-2014) ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5’ (2014) और ‘आई केन डू देट’ (2015) जैसे रियलिटी शोज में भी उन्होंने हिस्सा लिया और पहले दो रियलिटी शो में फर्स्ट और आखिरी शो में सेकंड रनरअप रहे।
गुरमीत चौधरी ने 2015 की फिल्म ‘खामोशियां’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद से अब तक वे ‘मि. एक्स’ (2015), वजह तुम हो’ (2016), ‘लाली की शादी में लड्ड दीवाना’ (2017), ‘पलटन’ (2018) और ‘द वाइफ’ (2021) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन यहां उन्हें टीवी जैसी लोकप्रियता नहीं मिल सकी।
लगभग एक दर्जन म्यूजिक वीडियो कर चुके गुरमीत चौधरी ने पिछले साल ‘ये काली काली आंखें’ (2024) के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया। उनकी यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर ऑन स्ट्रीम हुई थी।
गुरमीत चौधरी टीवी, फिल्म और ओटीटी पर अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस और लुक्स से भी लगातार फैंस का दिल जीतते रहे हैं। फैंस सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं, फिटनेस पर दिल हारते हैं।
गुरमीत चौधरी ने 4 अक्टूबर, 2011 में, उनके मशहूर शो ‘रामायण’ (2008-2009) में ‘सीता’ का किरदार निभाने वाली देबिना बनर्जी के साथ मुंबई के गोरेगांव में स्थित शिव मंदिर में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने बंगाली रीति रिवाज के साथ भी शादी की। आज ये दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स हैं।