उम्र मायने नहीं रखती, जवानी की तुलना में अब बेहतर तरीके से काम करता हूं : सलमान खान

0
asdert76trfd

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि उत्साह व अनुभव दुनिया में सबसे अच्छा मिश्रण हैं और बात चाहे फिटनेस की हो या फिर काम से संबंधित, चीजें पहले की तुलना में अब बहुत बेहतर और आसान हो गयी हैं।

सलमान इस वर्ष 60 के होने वाले हैं।

सलमान की नयी फिल्म ‘सिकंदर’ रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और उनकी मानें तो उनमें अपने जवानी के दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा उत्साह है।

सलमान ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “60 या फिर कोई भी उम्र मायने नहीं रखती। आज, जिस तरह से मैं प्रशिक्षण लेता हूं या फिर जो कुछ भी मैं करता हूं, वह मैं 20, 30 या फिर 40 साल की उम्र के मुकाबले में कहीं बेहतर तरीके से करता हूं। मुझे तो यह बिलकुल भी महसूस नहीं होता। सच कहूं, तो यह बहुत आसान और पहले से कहीं बेहतर हो गया है।”

सलमान खान ने 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सहायक कलाकार की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अगले ही वर्ष फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (1989) के साथ उन्हें बड़ी सफलता मिली और इसने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया।

सलमान इस साल 27 दिसंबर को 60 साल के हो जाएंगे।

सलमान ने कहा, “काम के लिहाज से हर किसी के पास अनुभव होता है। समय के साथ-साथ आपको अनुभव मिलता है, जिन लोगों से आप मिलते हैं या फिर जिनके साथ आप काम करते हैं और जीवन के अनुभव, जो आपको बहुत कुछ सिखाते हैं। उत्साह खत्म नहीं हुआ है। अनुभव बढ़ने के साथ उत्साह भी बढ़ गया है। इसलिए अब, उत्साह और अनुभव का मिश्रण दुनिया का सबसे अच्छा संयोजन है।”

उन्होंने कहा कि जुनून और अभिव्यक्ति का यह मिश्रण कुछ ऐसा है, जिसका इस्तेमाल वह आने वाले वर्षों में अपने फायदे के लिए करना चाहते हैं।

सलमान की ईद पर रिलीज हुई फिल्में ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘किक’, ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *