इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वकीलों की हड़ताल शुरू

0
Allahabad-High-Court-Lawyers-2025-03-851c3f22bd4b2f5152242d4691d212df

प्रयागराज, 25 मार्च (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने दिल्ली उच्च न्यायालय से न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद उच्च न्यायालय में प्रस्तावित तबादले के विरोध में मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

उच्च न्यायालय के गेट नंबर-3 पर एकत्र हड़ताली अधिवक्ताओं का नेतृत्व कर रहे उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने पत्रकारों से कहा, “यह विरोध किसी न्यायालय या न्यायाधीश के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके खिलाफ है जिन्होंने न्यायालय की व्यवस्था को धोखा दिया है।”

उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों और उस व्यवस्था के खिलाफ है जो पारदर्शी नहीं है। फिलहाल हमारी मांग स्थानांतरण के आदेश पर पुनर्विचार करने और उसे वापस लेने की है।”

बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के दिल्ली उच्च न्यायालय से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में प्रस्तावित तबादले का सोमवार को फिर से विरोध करते हुए मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा है कि उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है।

उन्होंने सोमवार को आरोप लगाया था, “इस मामले (नकदी मिलने) में शुरू से लीपापोती की जा रही है। यह लड़ाई आज हिंदुस्तान में वकील लड़ रहा है। अगले प्रस्ताव तक अधिवक्ता काम नहीं करेंगे और हम किसी भी तरह के परिणाम भुगतने को तैयार हैं।”

न्यामूर्ति वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित आवास में 14 मार्च को रात करीब 11.35 बजे आग लगने के बाद वहां कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी मिलने से विवाद उत्पन्न हो गया है।

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम और दिल्ली उच्च न्यायालय ने इसके बाद कई निर्देश जारी किए, जिसमें सोमवार को न्यायमूर्ति वर्मा से न्यायिक कार्य वापस लेने का कदम भी शामिल है।

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रस्ताव में केंद्र को न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण की सिफारिश सार्वजनिक की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *