बुदियादी ढांचा मुहैया कराने में पूरे देश में अग्रणी राज्य है कर्नाटक: गहलोत

karnataka_3-sixteen_nine

बेंगलुरु, तीन मार्च (भाषा) कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सोमवार को राज्य विधानसभा में अपने अभिभाषण में कहा कि कर्नाटक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने में पूरे देश में अग्रणी राज्य है और वह 2024-25 के अपने बजट का 15.01 प्रतिशत पूंजीगत व्यय पर खर्च कर रहा है।

गहलोत ने यहां विधान सौध में राज्य विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे प्रगतिशील राज्यों से अधिक है।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए विजयपुरा जिले में 347 करोड़ रुपये की लागत से हवाई अड्डे का काम पूरा किया जा रहा है और यह इस साल यात्रियों के लिए तैयार हो जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि 319 करोड़ रुपये की लागत से मैसूरु हवाई अड्डे के रनवे का विस्तार करने और 219 करोड़ रुपये की लागत से रायचूर हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि धर्मस्थल, मदिकेरी और चिकमंगलूरु में हवाई पट्टी विकसित करने के लिए भूमि की पहचान और अधिग्रहण का काम जारी है।

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 407 एकड़ भूमि पर बेंगलुरु सिग्नेचर बिजनेस पार्क विकसित किया जा रहा है और शहर में दूसरा हवाई अड्डा स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि करवार नौसेना बेस के पास हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

अभिभाषण में उल्लेख किया गया कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में राज्य में नौ रेलवे परियोजनाओं के लिए 600 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। राज्यपाल ने कहा, ‘‘राज्य सरकार इन परियोजनाओं के निर्माण लागत का 50 प्रतिशत और भूमि अधिग्रहण लागत का 50 से 100 प्रतिशत वहन कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रेलवे के साथ साझेदारी में 15,767 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 148.17 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजना नेटवर्क विकसित कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बेंगलुरु में यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए हर संभव पहल की है।

राज्यपाल ने कहा कि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की सीमा के भीतर यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए निकट भविष्य में 40.50 किलोमीटर की दूरी तक मेट्रो रेल और सड़क सहित एक डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा, “इस परियोजना पर 8916 करोड़ रुपये की लागत आएगी।”

उन्होंने कहा कि बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के चरण-2ए (सेंट्रल सिल्क बोर्ड से कृष्णराजपुरा के बीच 19.75 किलोमीटर) और चरण-2बी (कृष्णराजपुरा से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 38.44 किलोमीटर) का काम प्रगति पर है, जिसकी कुल अनुमानित लागत 14,788 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि परियोजना का चरण-3 भी प्रगति पर है, जिसमें केम्पापुरा से जेपी नगर तक 32.15 किलोमीटर की दूरी वाला कॉरिडोर-1 और होसाहल्ली से कदबागेरे तक 12.5 किलोमीटर की लंबाई वाला कॉरिडोर-2 शामिल है, जिसकी कुल लंबाई 44.65 किलोमीटर है और जिसकी अनुमानित लागत 15,611 करोड़ रुपये है। राज्यपाल ने कहा, ‘‘ये परियोजनाएं दिसंबर-2029 तक पूरी होनी हैं।’’