कामरा को विदेश स्थित भारत विरोधी संगठनों से मिलता है चंदा : संजय निरूपम

0
Sanjay-Nirupam

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) शिवसेना नेता संजय निरूपम ने शनिवार को आरोप लगाया कि हास्य कलाकार कुणाल कामरा को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के प्रावधानों के विपरीत विदेश स्थित ‘‘भारत विरोधी’’ संगठनों से चंदा मिल रहा है और पार्टी इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क करेगी।

निरूपम ने यहां प्रेसवार्ता में दावा किया कि कामरा को कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, सऊदी अरब और अन्य अरब देशों के दानदाताओं से चार करोड़ रुपये मिले हैं।

कामरा (36) उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक विवाद में फंस गये हैं। कामरा ने एक शो के दौरान शिंदे पर टिप्पणी की थी जिसके बाद शिवसैनिकों ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां यह शो हुआ था।

शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘कुणाल कामरा को धनराशि मिल रही है। उसे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कतर, सऊदी अरब और अमेरिका से चार करोड़ रुपये का विदेशी चंदा मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग पैसे भेज रहे हैं, उनमें से ज्यादातर एक ही समुदाय के हैं। क्या उन्हें (कामरा को) मदद करने के लिए कोई फतवा जारी किया गया है? यह एफसीआरए का उल्लंघन है।’’

निरूपम ने दावा किया कि कामरा को भारतविरोधी लोगों एवं संगठनों से पैसे मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कामरा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा सकता है। हम देशद्रोहियों और भारत विरोधी संगठनों से पैसे लेने एवं भारत को बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से उसके खिलाफ शिकायत करेंगे। कुणाल कामरा अब बच नहीं सकता।’’

शिवसेना नेता ने यह भी आरोप लगाया कि हास्य कलाकार को शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री से धन मिलता है और वह उनके प्रभाव में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *