न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की

0
o46d9gc8_justice-joymalya-bagchi_625x300_17_March_25

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जॉयमाल्या बागची को सोमवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।

प्रधान न्यायाधीश ने शीर्ष अदालत के परिसर में आयोजित एक समारोह में उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति में न्यायमूर्ति बागची को शपथ दिलाई।

न्यायमूर्ति बागची के शपथ ग्रहण करने के साथ ही शीर्ष अदालत में 33 न्यायाधीश हो गए हैं। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है।

न्यायमूर्ति बागची का शीर्ष अदालत में कार्यकाल छह वर्ष से अधिक का होगा और इस दौरान वह प्रधान न्यायाधीश के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *