न्यायमूर्ति हरीश टंडन उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

0
Screenshot_20250306_215824_Chrome

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) न्यायमूर्ति हरीश टंडन को उड़ीसा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। कानून मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वर्तमान में वह कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत हैं।

इस महीने की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी।

उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद जनवरी में न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त था।

न्यायमूर्ति टंडन को अप्रैल 2010 में कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया और वह तब से वहां कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *