नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी (समूह) अनुराग मंत्री के अपने पद से इस्तीफा देने की शुक्रवार को घोषणा की।
जेएसएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह चार अप्रैल 2025 को कामकाजी समय समाप्त होने के बाद से कार्यकारी निदेशक और समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के पद से मुक्त हो जाएंगे।
इसमें कहा गया, मंत्री ने नए पेशेवर अवसरों की तलाश के लिए इन पदों से इस्तीफा दिया है।
जेएसएल भारत की सबसे बड़ी ‘स्टेनलेस स्टील’ उत्पादक कंपनी है।