जिंदल रिन्यूएबल एनर्जी को एनएचपीसी से 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा, भंडारण परियोजना मिली

0
26-1

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) जिंदल इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी ने सोमवार को कहा कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी से 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा एंव भंडारण परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र मिला है।

कंपनी ने बयान में कहा कि परियोजना को बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर करने के 24 महीने के भीतर बनाओ, स्वामित्व रखो और चलाओ (बीओओ) आधार पर तैयार किया जाएगा।

यह परियोजना एनएचपीसी की 1,200 मेगावाट की अंतर राज्यीय पारेषण प्रणाली से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओं का हिस्सा है, जिसमें 600 मेगावाट/1200 मेगावाट ऊर्जा भंडारण प्रणाली शामिल है।

इसमें 600 मेगावाट/ 1200 मेगावाट ऊर्जा भंडारण प्रणाली (ईएसएस) का मतलब है कि 600 मेगावाट की बैटरी ऊर्जा दो घंटे तक बिजली ‘बैकअप’ दे सकती है और इस तरह कुछ 1,200 मेगावाट का ‘बैकअप’ देगी।

जिंदल इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी (जेआईआरई) ने 3.09 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर पर 300 मेगावाट क्षमता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *