पचास हजार अमेरिकी डॉलर से अधिक की व्यय मदों के लिए डीओजीई से अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक है

0
process-awsasdfgrtf

वाशिंगटन, आठ मार्च (एपी) पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें कहा गया है कि 50,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक की व्यय मदों के लिए अब एलन मस्क के सरकारी दक्षता विभाग से अनुमोदन लेना आवश्यक होगा।

इस सप्ताह जारी किए गए दिशानिर्देशों में ईपीए परिचालन में नए दक्षता समूह, जिसे ‘डीओजीई’ के नाम से जाना जाता है की भूमिका को बढ़ाया गया है।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, इन निर्देशों में कहा गया है, ‘‘50,000 अमेरिकी डॉलर या उससे अधिक मूल्य के किसी भी सहायता समझौते, अनुबंध या अंतर-एजेंसी समझौते को ईपीए डीओजीई टीम के सदस्य से अनुमोदन प्राप्त करना होगा।’’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) को उन चीजों को खोजने का काम सौंपा है, जिन्हें वह और मस्क बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग कहते हैं।

ट्रंप ने पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रमुखों से कहा, ‘‘यदि वे कटौती कर सकते हैं तो बेहतर है और अगर वे कटौती नहीं करते हैं तो एलन मस्क कटौती करेंगे।’’

ईपीए ने शुक्रवार को टिप्पणी के लिए किये गए अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया।

ईपीए प्रशासक ली जेल्डिन को शुक्रवार को लिखे पत्र में व्हाइटहाउस ने कहा कि 50,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक की व्यय संबंधी कार्रवाइयां अक्सर जटिल होती हैं और इसके लिए पर्यावरण विज्ञान, नीति और विनियमन के विशेष ज्ञान की आवश्यकता होती है।

ईपीए के निर्देश में कहा गया है कि नए दिशानिर्देश का उद्देश्य ट्रंप द्वारा जारी किए गए कार्यकारी आदेशों का अनुपालन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *