‘सर्वगुण संपन्न’ में नजर आएंगे इश्वाक सिंह

csac

18 नवंबर 1989 को नई दिल्ली में पैदा हुए एक्‍टर इश्वाक सिंह ने आर्किटेक्ट बनने के लिए पढ़ाई की और दिल्ली के एक थिएटर ग्रुप अस्मिता में शामिल होकर अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

इश्‍वाक सिंह अपने करियर में अब तक ‘रांझणा’ (2013), ‘अलीगढ’ (2015), ‘तमाशा’ (2015), ‘तुम बिन 2’ (2016) ‘वीरे दी वेडिंग’ (2018), ‘मलाल’ (2019), ‘अनपॉज्‍ड’ (2020), ‘तुमसे ना हो पाएगा’ (2023) और ‘बर्लिन’ (2023) जैसी फ़िल्मों की छोटी-छोटी भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं।

वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ (2020) के जरिए इश्‍वाक सिंह ने  ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। उसके बाद वे ‘रॉकेट बॉयज़’ (2022-2023) ‘अधूरा’ (2023) और ‘मेड इन हेवन’ (2023) जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उनके व्‍दारा अभिनीत वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ (2025) रिलीज हुई।

इश्वाक सिंह इन दिनों अपनी सक्‍सेस को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस इंडस्ट्री में हर सफलता आपको अगले मुकाम तक लेकर जाती है और मैं इस सफर को पूरी तरह जी रहा हूं।

टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल मेन 2020 की लिस्ट में 18वां स्थान हासिल कर चुके इश्वाक सिंह  जल्‍दी ही ‘तुमको मेरी कसम’, ‘गांधारी’  और ‘सर्वगुण संपन्न’ फिल्‍मों में नजर आएंगे। उनकी पहली दो फिल्‍मों की शूटिंग चल रही है। जबकि फिल्‍म  ‘सर्वगुण संपन्न’ का पोस्ट-प्रोडक्शन जारी है। उनकी यह फिल्‍म इसी साल रिलीज होगी।