आईओसी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंट्री का जिंबॉब्वे पहुंचने पर भव्य स्वागत

0
1293895_9305190_kristy_akhbar

हरारे, 24 मार्च (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) की नवनिर्वाचित अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंट्री का अपने गृह देश जिंबॉब्वे पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

अफ्रीका के देश जिंबॉब्वे को वर्षों तक अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से अलगाव और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है।

जिंबॉब्वे की खेल मंत्री 41 वर्षीय कोवेंट्री आईओसी अध्यक्ष पद की दौड़ में एकमात्र महिला उम्मीदवार थीं और वह विश्व की सर्वोच्च खेल संस्था की प्रमुख चुनी जाने वाली पहली महिला और पहली अफ्रीकी हैं।

कोवेंट्री ने रविवार को जिंबॉब्वे पहुंचने पर कहा, ‘‘यह सिर्फ मेरी सफलता नहीं है, यह हमारी सफलता है। हमने बाधाओं को पार कर दिया।’’

राजधानी हरारे के एक हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कोवेंट्री का स्वागत पारंपरिक अफ्रीकी लोकनृत्य के साथ किया गया। इस अवसर पर वहां पर मौजूद लोगों ने उनकी जय जयकार की। इनमें महिला क्रिकेटर और स्कूली बच्चे भी शामिल थे।

इस अवसर पर रॉबर्ट गेब्रियल मुगाबे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह में मौजूद महिला मामलों की मंत्री मोनिका मुत्सवांगवा ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक व्यक्तिगत जीत नहीं है, यह जीत जिंबॉब्वे को वैश्विक मंच पर स्थापित करेगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *