नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) शेयर बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 8.67 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में कुल 1,472 अंक का उछाल आया।
सेंसेक्स मंगलवार को 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 1,215.81 अंक या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 75,385.76 अंक पर पहुंच गया था।
इस तरह दो दिन में सेंसेक्स 1,472.35 अंक या 1.99 प्रतिशत बढ़ गया है।
इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपये बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपये हो गया।
सिर्फ मंगलवार को ही बाजारों में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति सात लाख करोड़ रुपये बढ़ी।