राणा सांगा, शिवाजी को आदर्श मानने के बजाय विपक्ष के लोग औरंगजेब को याद कर रहे : अनुराग ठाकुर

0
sderewdsxz

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप को आदर्श मानने के बजाय ये लोग बाबर और औरंगजेब को याद करने में लगे हैं।

लोकसभा में वित्त विधेयक, 2025 पर चर्चा में भाग लेते हुए ठाकुर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सदस्य सुप्रिया सुले का नाम लिए बगैर उनकी एक टिप्पणी का जिक्र किया।

सुले ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सदन में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सत्तापक्ष के लोग बार-बार पुराने जमाने की बातें करते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘यहां कब्र खोदने की बातें की गई हैं। कहा गया कि गड़े मुर्दे क्यों उखाड़े जा रहे हैं।’’

उन्होंने विपक्षी सदस्यों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये लोग अब भी 17वीं शताब्दी की मुगलई सोच के साथ चल रहे हैं। राणा सांगा, शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप इनके आदर्श होने चाहिए थे, लेकिन ये बाबर और औरंगजेब को याद करने में लगे हैं।’’

ठाकुर ने कहा, ‘‘विपक्ष के लोग हमारे पूर्वजों, नायकों को अपमानित करने का बार-बार प्रयास करते हैं। ये वोट बैंक के लिए स्वाभिमान को कितना नीचे गिराएंगे।’’

ठाकुर ने देश में कराधान संबंधी मुद्दे पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर अपने हमले में कहा कि विपक्ष के लोग उस मुगल शासक को याद करते हैं जिसने धर्म के नाम पर हिंदुओं पर जजिया कर लगाने का काम किया था।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 93.5 प्रतिशत कर लगाया था, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 12 लाख रुपये तक सालाना आय को कर-मुक्त कर दिया है।

ठाकुर ने वित्त विधेयक को ऐतिहासिक, दूरदर्शी और परिवर्तनकारी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अर्थव्यवस्था को अनिश्चितता के दौर से अभूतपूर्व विकास के दौर तक लाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *