नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ व्यापार वार्ता करने के बाद शनिवार को वाशिंगटन से लौट आए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोयल ने अपनी सप्ताह भर की यात्रा के दौरान अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमीसन ग्रीर और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के साथ बातचीत की।
अधिकारी ने बताया कि ये विचार-विमर्श इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने की योजना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की वाशिंगटन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करके 500 अरब अमेरिकी डॉलर करने की घोषणा की थी। इसके अलावा 2025 तक पारस्परिक रूप से लाभकारी बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले चरण पर बातचीत करने की प्रतिबद्धता भी जताई गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने शुल्क में कटौती करने के लिए सहमत हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका पर भारी शुल्क लगाता है, जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है। लुटनिक ने भी भारत के साथ एक व्यापक और भव्य व्यापार समझौते की वकालत की है।
दूसरी ओर भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के जरिये शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को कम करने सहित व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर विचार कर रहा है।