हैदराबाद, 21 मार्च (भाषा) तेलंगाना में जाति आधारित सर्वेक्षण का अध्ययन, विश्लेषण और व्याख्या करने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित स्वतंत्र विशेषज्ञ कार्य समूह (आईईडब्ल्यूजी) की पहली बैठक बृहस्पतिवार को हुई।
विशेषज्ञ समूह की बैठक यहां मैरी चेन्ना रेड्डी मानव संसाधन विकास संस्थान में हुई जिसकी अध्यक्षता उसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सुदर्शन रेड्डी ने की। इस बैठक में समूह के उपाध्यक्ष कांचा इलैया, संयोजक प्रवीण चक्रवर्ती तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘हैदराबाद के जिलाधिकारी ए. दुरीशेट्टी ने विशेषज्ञ समूह को सर्वेक्षण पद्धति और प्रारंभिक निष्कर्षों की विस्तृत जानकारी दी।’’
विशेषज्ञ समूह ने सर्वेक्षण की वैज्ञानिक पद्धति की सराहना की।
विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में विश्लेषण के लिए विशेषज्ञ समूह के भीतर उप-समूह बनाए जाएंगे और समूह उप-समूहों से मिलने वाली सभी जानकारियों को समेकित करने के लिए सात अप्रैल को फिर बैठक करेगा।