विविध भूमिकाएं निभाना चाहता हूं: मिहिर आहूजा

Mihir-Ahuja-on-Life-After-The-Archies-I-was-in-Hrithik-Roshans-Super-30

मुंबई, नौ मार्च (भाषा) अभिनेता मिहिर आहूजा का कहना है कि वह एक ही तरह की भूमिकाओं में बंधकर नहीं रहना चाहते और अपने करियर में विभिन्न शैलियों वाले किरदार निभाना चाहते हैं।

मिहिर ने वर्ष 2023 में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ में जुगहेड की भूमिका निभाई थी।

आहूजा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को ऑनलाइन माध्यम से दिए गए साक्षात्कार में बताया, “एक अभिनेता के रूप में मेरा लक्ष्य हमेशा बेहतरीन काम करना और बहुआयामी भूमिकाएं निभाना है। जिस तरह गिरगिट रंग बदलता है मैं उसकी तरह अलग-अलग किरदार निभाना चाहता हूं। मैं सिर्फ एक ही तरह की फिल्मों तक सीमित नहीं रहना चाहता। मैं अलग-अलग शैलियों और भूमिकाओं में कार्य करना चाहता हूं।”

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘हिंदी विंदी’ दादी-पोते के रिश्ते के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म का निर्देशन अली सैयद ने किया है।

नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘ताज महल 1989’ में माउथ ऑर्गन बजाने से लेकर ‘द आर्चीज’ में ड्रम बजाने और ‘हिंदी विंदी’ में एक गायक की भूमिका निभाने तक, मिहिर की फिल्मों में उनका संगीत से खास जुड़ाव देखने को मिला है।

आहूजा की वेब सीरीज़ “मां का सम” भी आने वाली है जिसमें वह मोना सिंह, अंगीरा धर और रणवीर बरार के साथ नज़र आएंगे।

‘अमेज़ॅन ओरिजिनल’ की सीरीज़ ‘मां का सम’ 19 वर्षीय लड़के (आहूजा) की कहानी है जो गणित में मेधावी है।