यूक्रेन की यूरोपीय संघ सदस्यता पर नागरिकों से राय लेगा हंगरी: ओरबन

Italian Deputy PM Salvini and Hungarian PM Orban hold a joint news conference in Budapest

बुडापेस्ट, सात मार्च (एपी) हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबन ने शुक्रवार को कहा कि यूरोपीय संघ में यूक्रेन की संभावित भावी सदस्यता के मुद्दे पर वह अपने नागरिकों से रायशुमारी करेंगे।

ओरबन ने एक दिन पहले कीव के समर्थन पर यूरोपीय संघ के उस बयान पर हामी भरने से इनकार कर दिया था, जिसका समर्थन यूरोपीय संघ के 26 अन्य देशों ने किया था।

ओरबन ने सरकारी रेडियो को दिए गए बयान में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा कीव के लिए अमेरिकी समर्थन में स्पष्ट कटौती से पैदा हुई कमी को पूरा करने की यूरोपीय संघ की योजना से संघ की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा।

उन्होंने अपना रुख दोहराते हुए कहा कि यूक्रेन के लिए यूरोपीय संघ की सदस्यता इस बात पर निर्भर करेगी कि हंगरी इसे मंजूरी देता है या नहीं।

ओरबन ने कहा कि यूक्रेन के लिए यूरोपीय संघ की सदस्यता का मतलब होगा कि ‘हंगरी की अर्थव्यवस्था सहित यूरोप का नष्ट होना, इसलिए इस प्रक्रिया को समय रहते रोका जाना चाहिए।

ओरबन के रुख पर समर्थन जुटाने के एक तरीके के रूप में सरकार एक ‘राष्ट्रीय परामर्श’ जारी करेगी।

इस तरह के सर्वेक्षणों की चुनावी विश्लेषक और विपक्षी दल व्यापक रूप से आलोचना करते हैं क्योंकि ये प्रचार उपकरण हैं।

ओरबन ने कहा, “यूक्रेन की संभावित यूरोपीय संघ की सदस्यता पर हर कोई अपनी राय देगा। प्रश्न सरल है, जिसका जवाब हां या नहीं में देना है।”

सर्वेक्षण के परिणाम कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं होंगे।

उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि सर्वेक्षण कब किया जाएगा। ओरबन सरकार ने कहा कि सर्वेक्षण राजनीतिक मुद्दों पर राष्ट्रीय सहमति प्रदर्शित कर यूरोपीय स्तर पर अपनी स्थिति को मजबूत करते हैं।

ट्रंप के कट्टर समर्थक और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे करीबी माने जाने वाले ओरबन ने बृहस्पतिवार को ब्रुसेल्स में आयोजित एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन में यूक्रेन का समर्थन करने वाले बयान के हिस्से का समर्थन करने से इनकार कर दिया था।