हुंदै मोटर इंडिया को निफ्टी नेक्स्ट 50 सूचकांक में मिली जगह

0
Hyundai-Hydrogen_Vehicle_Recall_80861

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लि. ने शुक्रवार को निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 100, निफ्टी 500 और अन्य प्रमुख पूंजी बाजार सूचकांकों में कंपनी का शेयर शामिल किए जाने की घोषणा की।

हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने 22 अक्टूबर, 2024 को अपनी सूचीबद्धता के बाद भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार शुरू किया था।

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने बयान में कहा, ‘‘एक सूचीबद्ध इकाई के रूप में हम मील का एक और पत्थर हासिल करने के लिए उत्साहित हैं। निफ्टी नेक्स्ट 50 और बीएसई 500 जैसे प्रतिष्ठित भारतीय पूंजी बाजार सूचकांकों का हिस्सा बनकर, हमने भारतीय शेयर बाजारों में हुंदै मोटर इंडिया की स्थिति को मजबूत किया है…।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ेगा, एचएमआईएल इसके साथ बढ़ना जारी रखेगी। साथ ही नवोन्मेष को आगे बढ़ाने, परिचालन दक्षता में सुधार करने और रणनीतिक निवेश करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करेगा जो हमारे कारोबारी दृष्टिकोण को मजबूत करेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देगा।’’

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. (एनएसई) ने हुंदै मोटर इंडिया को अपने प्रतिष्ठित निफ्टी नेक्स्ट 50 और अन्य सूचकांकों में शामिल किया है।

मॉर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल (एमएससीआई) के 28 फरवरी, 2025 को हुए पुनर्गठन में एचएमआईएल भारत की एकमात्र बड़ी कंपनी थी, जिसे एमएससीआई वैश्विक मानक सूचकांक में शामिल किया गया था।

इसके साथ ही हुंदै मोटर को 24 मार्च से बीएसई 500, बीएसई लार्ज कैप और बीएसई लार्ज मिडकैप में शामिल किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *