नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनियों हुंदै मोटर इंडिया और होंडा कार्स ने बढ़ती उत्पादन लागत को देखते हुए अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की बुधवार को घोषणा की।
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने बयान में कहा कि वह अप्रैल, 2025 से अपने वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। वाहन मॉडल एवं संस्करणों के आधार पर कीमत वृद्धि की मात्रा निर्धारित होगी।
कंपनी ने कहा कि कीमत वृद्धि का यह फैसला उत्पादन की बढ़ती लागत, जिंसों के बढ़े दाम और उच्च परिचालन लागत को देखते हुए किया गया है।
इस बीच, होंडा कार्स ने भी अगले महीने से अपने सभी मॉडल के दाम बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह अपने वाहनों के दाम में कितनी वृद्धि करने वाली है।
इसके पहले मारुति सुजुकी इंडिया, किआ इंडिया और टाटा मोटर्स भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।