मुंबई, पांच मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी एचपीसीएल ने बुधवार को टाटा मोटर्स के साथ मिलकर सह-ब्रांडेड डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड ‘जेनुइन डीईएफ’ पेश किया।
सह-ब्रांडेड डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के पूरे भारत में 23,000 ईंधन स्टेशनों के साथ ही टाटा मोटर्स के 2,000 से अधिक अधिकृत आउटलेट पर उपलब्ध होगा।
उच्च गुणवत्ता वाला डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड (डीईएफ) समाधान वाहन के प्रदर्शन को बेहतर बनाएगा और वाहन की उम्र बढ़ाएगा।
एचपीसीएल के विपणन निदेशक अमित गर्ग ने कहा, ”सह-ब्रांडेड डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड के लिए टाटा मोटर्स के साथ हमारी साझेदारी उत्सर्जन को कम करने और स्वच्छ परिवहन समाधानों का समर्थन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”