उच्च न्यायालय केजरीवाल की जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर सोमवार को करेगा सुनवाई

PTI05_17_2024_000156B

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय आबकारी नीति से जुड़े कथित धन शोधन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

यह याचिका न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।

इससे पहले जांच एजेंसी के वकील द्वारा अनुरोध किए जाने पर अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी थी।

केजरीवाल के वकील ने दलील दी थी कि उनकी जमानत बरकरार रखी जाए क्योंकि अन्य सभी आरोपियों को धनशोधन मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल 12 जुलाई को धनशोधन मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी।