लंबी दूरी की उड़ानों के बाजार पर ध्यान देने का शानदार अवसरः इंडिगो सीईओ

0
indgio_flights-sixteen_nine

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) घरेलू एयरलाइन इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स ने अंतरराष्ट्रीयकरण पर विशेष जोर देते हुए मंगलवार को कहा कि एयरलाइन के पास भारत से लंबी दूरी की उड़ान सेवा बाजार पर ध्यान देने का शानदार अवसर है।

अपने बेड़े में 400 से अधिक विमानों को रखने वाली इंडिगो अब चौड़े आकार के बोइंग 787 विमानों को पट्टे पर ले रही है। यह साल के अंत में एम्स्टर्डम और मैनचेस्टर के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है।

एल्बर्स ने कहा, ‘‘भारत में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा का ध्यान काफी लंबे समय तक गैर-भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने रखा था। लेकिन अब हमारे विमानों के साथ उस बाजार (लंबी दूरी) को संबोधित करने का शानदार अवसर है।’’

आमतौर पर लंबी दूरी की उड़ानों की अवधि नौ घंटे से अधिक होती है।

एयरलाइन को इस साल लंबी दूरी के ए321 एक्सएलआर विमानों और 2027 में चौड़े आकार वाले ए350 विमानों की आपूर्ति मिलने की उम्मीद है।

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने यहां स्किफ्ट इंडिया फोरम में कहा कि विमानों के लिए इसकी ऑर्डर बुक एक ‘अविश्वसनीय संपत्ति’ है। एयरलाइन के पास 900 से ज्यादा विमानों का ऑर्डर है।

एल्बर्स ने यह भी कहा कि एयरलाइन लागत के मोर्चे पर नेतृत्व हासिल करना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय बाज़ार अविश्वसनीय, लागत प्रतिस्पर्धी, मूल्य संवेदनशील और उपभोक्ता मूल्य के प्रति सजग बाज़ार है। लागत नेतृत्व कायम रखना हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *