मुंबई, 26 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद में सत्तारूढ़ शिवसेना की सदस्य भावना गवली ने बुधवार को राज्य सरकार से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की।
उन्होंने यह भी जानना चाहा कि आदित्य इस मामले में ‘नार्को’ परीक्षण कराने से क्यों इनकार कर रहे हैं।
राजपूत की पूर्व प्रबंधक सालियान की आठ जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। सालियान की मौत से छह दिन पहले राजपूत ने बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
दिशा के पिता सतीश सालियान ने मंगलवार को मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त को एक शिकायत सौंपी, जिसमें उनकी बेटी की मौत के सिलसिले में आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ शिवसेना की विधायक गवली ने विधानमंडल के उच्च सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, ‘‘दिशा सालियान के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील द्वारा आदित्य ठाकरे के खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। आदित्य ठाकरे नार्को परीक्षण कराने से इनकार क्यों कर रहे हैं?’’
गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने गवली के सवाल का जवाब देते हुए सदन को आश्वासन दिया कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आदित्य ठाकरे ने कहा है कि वह आरोपों का जवाब अदालत में देंगे।