सोना 89,000 के स्तर से नीचे फिसला, चांदी में 500 रुपये की तेजी

0
gold2

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) कमजोर घरेलू मांग के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे फिसल गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। यह सोने में गिरावट का दूसरा दिन था।

वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा लिवालों की ओर से मांग में कमी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई।

हालांकि, चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसके साथ इसमें लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही। पिछले चार सत्रों में चांदी में 3,100 रुपये की तेजी आई है।

एमसीएक्स के वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 50 रुपये गिरकर 85,983 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

वैश्विक मोर्चे पर, सोना वायदा 2,929.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस बीच, हाजिर सोना 10.14 डॉलर बढ़कर 2,921.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

हालांकि, एशियाई बाजार में चांदी वायदा 0.17 प्रतिशत गिरकर 33.28 डॉलर प्रति औंस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *