गोवा के मुख्यमंत्री सावंत जीएसटी राजस्व विश्लेषण के मंत्री समूह के संयोजक नियुक्त

0
cm-pramod-sawant-mopa-airport_2024061249278

पणजी, 25 मार्च (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को जीएसटी राजस्व विश्लेषण पर मंत्रिसमूह (जीओएम) का संयोजक नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

माल एवं सेवा कर परिषद की 55वीं बैठक में जीएसटी से अर्जित राजस्व के विश्लेषण पर मंत्री समूह को संशोधित संदर्भ शर्तों के साथ पुनर्गठित करने का फैसला किया गया। यह बैठक 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी।

जीएसटी परिषद के कार्यालय ने तीन मार्च 2025 को जारी एक ज्ञापन में सावंत को संयोजक नियुक्त करने की जानकारी दी।

सम्राट चौधरी (बिहार के उप मुख्यमंत्री), ओम प्रकाश चौधरी (छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री), कनुभाई देसाई (गुजरात के वित्त एवं ऊर्जा मंत्री), पय्यावुला केशव (आंध्र प्रदेश के वित्त, योजना, वाणिज्यिक कर एवं विधायी मंत्री), अजीत पवार (महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री), हरपाल सिंह चीमा (पंजाब के वित्त मंत्री), थंगम थेन्नारसु (तमिलनाडु के वित्त एवं मानव संसाधन प्रबंधन मंत्री) और मल्लू भट्टी विक्रमार्क (तेलंगाना के वित्त और योजना मंत्री) समिति के अन्य सदस्य हैं।

ज्ञापन के अनुसार, मंत्री समूह के विचारार्थ विषयों में राज्यवार राजस्व प्रवृत्ति विश्लेषण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *