वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक में गिफ्ट सिटी की रैंकिंग में सुधार

0
zaderty6trfds

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) ने ताजा वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (जीएफसीआई 37) में कई श्रेणियों में उल्लेखनीय प्रगति की है। इससे उभरते वित्तीय केंद्र के रूप में गिफ्ट सिटी की स्थिति और मजबूत हुई है।

गिफ्ट सिटी देश की पहली परिचालन वाली स्मार्ट सिटी और पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र है।

बयान में कहा गया, ‘‘प्रतिष्ठा में लाभ की श्रेणी में गिफ्ट सिटी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। फिनटेक रैंकिंग में यह 45वें से 40वें स्थान पर पहुंच गई है, और इसकी कुल रैंकिंग 52 से सुधरकर 46वें स्थान पर आ गई है।

इसके अतिरिक्त, इसने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शीर्ष 15 वित्तीय केंद्रों में अपना स्थान बरकरार रखा है।

जेड/येन ग्रुप द्वारा संकलित वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (जीएफसीआई) विश्व बैंक, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) और संयुक्त राष्ट्र जैसे तीसरे पक्ष के संगठनों द्वारा प्रदान किए गए 140 महत्वपूर्ण कारकों के आधार पर दुनिया भर के वित्तीय केंद्रों का मूल्यांकन करता है।

जीएफसीआई 37 रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर के 133 वित्तीय केंद्रों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 119 मुख्य सूचकांक में शामिल हुए।

रैंकिंग में गिफ्ट सिटी की निरंतर वृद्धि वैश्विक वित्तीय क्षेत्र में भारत के बढ़ते दबदबे को दर्शाती है।

गिफ्ट सिटी के प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तपन रे ने कहा, ‘‘प्रतिष्ठा की दृष्टि से लाभ की स्थिति, फिनटेक में रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। हमारी कुल रैंकिंग भी बेहतर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *