हैदराबाद, 22 मार्च (भाषा) संजू सैमसन ने मौजूदा सत्र के पहले तीन आईपीएल मैचों में नहीं खेल पाने को ‘थोड़ा अलग’ करार देते हुए शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को उनकी अनुपस्थिति में बेहतर तरीके से मार्गदर्शन देने के लिए कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर भरोसा जताया।
सैमसन अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान लगी दाहिनी तर्जनी उंगली की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।
सैमसन ने यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच से पहले कहा, ‘‘ मैं एक पूर्ण खिलाड़ी के रूप में कभी (राजस्थान रॉयल्स) किसी मैच से बाहर नहीं रहा हूं। पूरी तरह से फिट न होने के कारण सत्र में आना थोड़ा अलग लगता है। लेकिन टीम अच्छी दिख रही है। हम राहुल द्रविड़ के वापस हमारे साथ होने से भी खुश हैं।’’
सैमसन ने कहा कि पराग टीम का नेतृत्व करने के लिए ‘सक्षम’ हैं ।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा के लिए राजस्थान रॉयल्स का कप्तान नहीं रहूंगा। कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो आने वाला हो और कोई ऐसा व्यक्ति जिसे मेरे जाने के बाद या कप्तानी में बदलाव होने के बाद हमें तैयार करना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फ्रैंचाइजी ने बहुत से कप्तान तैयार किए हैं। हमने अगले तीन मैचों के लिए तय किया कि रियान पराग टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार और सक्षम हैं।’’
उन्होंने सुर्खियां बटोर रहे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि युवा खिलाड़ी मुख्य कोच द्रविड़ की देखरेख में सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस उम्र का है, लेकिन वह थोड़ा खास दिखता है। जब वह हमारे ट्रायल में आया तो हमारी टीम ने यही पहचाना। हमारे स्काउट अंडर-19 मैचों में उसके खेल पर नजर रख रहे थे। वह जितने शॉट खेल रहा था, उससे वास्तव में पता चलता है कि वह शीर्ष स्तर के लिए तैयार है।’’
सैमसन ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि वह बहुत भाग्यशाली है कि 13 साल का एक बच्चा राजस्थान रॉयल्स में आया और राहुल द्रविड़ की देखरेख में है। वे भारतीय युवा प्रतिभाओं की देखभाल करने में वाकई बहुत अच्छे हैं। उनमें कुछ खास बात है। उसका ख्याल रखना न केवल उनके लिए बल्कि हमारे लिए भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।’’