नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 27.4 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया और पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
शाह ने यह भी कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थ के खिलाफ मोदी सरकार की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े मादक पदार्थ-नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के मेथामफेटामाइन, कोकीन और एमडीएमए बरामद किए तथा पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।’’
गृह मंत्री ने यह बड़ी कामयाबी मिलने पर एनसीबी और दिल्ली पुलिस की सराहना की।