अल्काराज को हराकर ड्रेपर इंडियन वेल्स फाइनल में

0
carlos-grigib_d

इंडियन वेल्स, 16 मार्च (एपी) जैक ड्रेपर ने दो बार के गत चैम्पियन कार्लोस अल्काराज को 6 . 1, 0 . 6, 6 . 4 से हराकर बीएनपी परीबस ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

13वीं वरीयता प्राप्त ड्रेपर का सामना अब 12वीं वरीयता प्राप्त होल्गर रूने से होगा । रूने ने पांचवीं वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को 7 . 6, 6 . 4 से मात दी जो टूर पर उनकी 150वीं जीत थी ।

महिला वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका का सामना 17 वर्ष की मिर्रा आंद्रीवा से होगा ।

ड्रेपर ने इस जीत के साथ एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में अल्काराज के 16 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगा दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *