नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) बजट सत्र के पहले दिन दिल्ली विधानसभा ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम और नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने के बाद वहां से पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आने को लेकर नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की तारीफ करते हुए प्रस्ताव पारित किए।
भारत नौ मार्च को फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला एकमात्र देश बन गया।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा, ‘‘मैं इस उपलब्धि के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देता हूं।’’
उन्होंने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह को भी धन्यवाद दिया।
विधानसभाध्यक्ष ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी पर एक प्रस्ताव भी पढ़ा और कहा कि नौ महीने तक प्रतिकूल परिस्थितियों में अंतरिक्ष में रहना बहुत साहस का कार्य था।
गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापसी के लिए बधाई देता हूं तथा उनके साहस की सराहना करता हूं।’’
उन्होंने कहा कि नासा द्वारा किए गए प्रयास भी सराहनीय हैं।
अंतरिक्ष यात्री विलियम्स, निक हेग और बुच विल्मोर, तथा रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव पिछले सप्ताह स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर वापस लौटे। यह यान फ्लोरिडा के तल्हासी तट के पास उतरा।
अप्रत्याशित देरी के कारण इन अंतरिक्षयात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ महीने से अधिक समय बिताना पड़ा।