अपने पिता पर बायोपिक बनाएंगी दीपिका पादुकोण

2019_6image_01_59_440719380o

पिछली बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (2024) में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस दीपिका ने एक्टर रणवीर सिंह से 14 नवंबर, 2018 को शादी की थी। पिछले साल 8 सितंबर को दोनों बेटी दुआ के पेरेंट्स बने।

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (2024) में दीपिका ने शक्ति शेट्टी का रोल प्ले किया था। इस फिल्म की ज्‍यादातर शूटिंग उन्‍होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में ही की थीं।

मां बनने के बाद अब दीपिका जल्द ही फिल्‍म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्‍वल  ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ की शूटिंग शुरू करेंगी।  इसके साथ ही संजय लीला भंसाली व्‍दारा डायरेक्‍ट की जा रही फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है। फिल्‍म में दीपिका कैमियो प्ले करने वाली हैं।

इस फिल्‍म में आलिया भट्ट एक कैबरे डांसर की भूमिका में हैं। वहीं रनबीर कपूर और विक्की कौशल फिल्म में इंडियन आर्म्ड फोर्स के ऑफिसर के किरदारों में दिखेंगे। यह फिल्‍म अगले साल 20 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

दीपिका सिल्वर स्क्रीन पर गजब की खूबसूरत नजर आती हैं। उनकी आंखों में झलकती कातिलाना मुस्कान और कायल कर देने वाले डिंपल उनकी खूबसूरती को सबसे अलग कर देते हैं।

आज के दौर में वह इकलौती ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जो साड़ी और बिकनी, दोनों में खूबसूरत नजर आती हैं। अपनी खूबसूरती के दम पर उन्‍होंने दुनिया भर में दबदबा कायम करते हुए करोड़ों दीवाने बनाए हैं।

दीपिका और रणवीर सिंह की शादी को 7 साल हो चुके है लेकिन इसके बावजूद दीपिका का चार्म आज भी ज्‍यों का त्‍यों बरकरार है। बॉलीवुड की वह संभवत पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें न केवल शादी के बाद पहले से कहीं ज्यादा काम मिल रहा है बल्कि जिनकी ब्रांड वैल्यू लगातार बढती ही जा रही हैं।  

दीपिका पादुकोण बहुत जल्‍दी अपने मशहूर पिता, बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बायोपिक प्रोडयूस करने जा रही हैं। काफी समय से दीपिका इसके पेपर वर्क पर काम कर रही हैं।

दीपिका का कहना है कि ’मेरे पिता ने अपने कैरियर की शुरूआत एक मैरिज हाउस को बैडमिंटन कोर्ट बनाकर की थी. यदि उनके पास आज जैसी सुविधाएं होती तो उनकी कहानी कुछ और ही होती।