दीक्षा ने चार अंडर 67 के कार्ड से की शुरूआत

0
1200-675-19664385-thumbnail-16x9-golf

वोलोंगोंग (ऑस्ट्रेलिया), 20 मार्च (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने बृहस्पतिवार को यहां फोर्ड महिला एनएसडब्ल्यू ओपन के पहले दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर बनी हुई हैं।

लेडीज यूरोपीय टूर में दो बार की विजेता दीक्षा ने बोगी से शुरूआत की लेकिन फिर अगले 10 होल में उन्होंने सात बर्डी लगाई।

मोरक्को में सत्र के शुरूआती टूर्नामेंट में उप विजेता रहीं दीक्षा तीसरे से छठे चार होल में से तीन में बोगी कर बैठीं लेकिन सातवें होल में बर्डी लगाने में सफल रहीं।

इससे वह 67 के कार्ड से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। स्पेन की नूरिया इटुरियोज और घरेलू प्रबल दावेदार कर्स्टन रूडगेले 65 के कार्ड से संयुक्त रूप से बढ़त बनाए हैं।

अन्य भारतीयों में प्रणवी उर्स ने इवन पार 71 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 37वें और अवनि प्रशांत एक ओवर 72 के कार्ड से संयुक्त 54वें स्थान पर बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *