नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) टाटा समूह की खुदरा श्रृंखला क्रोमा ने शिबाशीष रॉय को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। उनकी नियुक्ति एक अप्रैल से प्रभावी होगी।
क्रोमा ने बयान में कहा कि रॉय को नवंबर 2024 में सीईओ पद के लिए नामित किया गया था। 31 मार्च 2025 तक वह निवर्तमान प्रबंध निदेशक अविजीत मित्रा के साथ काम करेंगे।
रॉय के पास टाटा समूह की कंपनियों के लिए काम करने का 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने क्रोमा की बाजार उपस्थिति का विस्तार करने तथा विभिन्न बिक्री माध्यमों में ग्राहक सेवा दृष्टिकोण में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के चेयरमैन नवीन तहिलयानी ने कहा, ‘‘ पिछले साल के अंत में घोषित उत्तराधिकार योजना के बाद शिबाशीष पिछले पांच महीनों में सीईओ एवं एमडी की भूमिका निभानी की तैयारी कर रहे हैं… मुझे यकीन है कि शिबाशीष का ‘डिजिटल-फर्स्ट’ दृष्टिकोण और ग्राहक जुड़ाव के प्रति जुनून क्रोमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’
इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड क्रोमा ब्रांड के तहत भारत में संगठित उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और इलेक्ट्रॉनिक श्रृंखला का संचालन करती है।