टेक्नोलॉजी के इस युग में मनुष्य अपने अधिकांश कामों के लिए नयी नयी तकनीकों का सहारा लेता है, इन्हीं में से एक है कंप्यूटर। किसी भी कार्य को करने हेतु हम कंप्यूटर पर निर्भर हैं। यदि कोई चीज खोजनी है तो हम झट से इंटरनेट ऑन करते हैं व हमारा काम हो जाता है और हमें कुछ भी याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती। शायद आप यह नहीं जानते कि इस तरह झटपट काम करके कंप्यूटर हमारी स्मरण शक्ति को कम कर रहा है। अमेरिका में हुए नए शोधों के अनुसार जब हम कंप्यूटर पर निर्भर रहते हैं तो हमें फोन नंबर, डेट्स इत्यादि याद रखने की जरूरत ही नहीं पड़ती जिससे हमारी याद रखने की क्षमता पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि ऐसी स्थिति में हम अपनी दिमागी शक्ति का तो प्रयोग कर रहे हैं पर स्मरण शक्ति वाला हिस्सा इस्तेमाल नहीं करते। वैज्ञानिकों का मानना है कि अपनी स्मरण शक्ति को बचाए रखने के लिए हमें कंप्यूटर का कम इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम अपनी स्मरण शक्ति का प्रयोग कर सकें क्योंकि इसका जितना ज्यादा उपयोग होगा, उतनी यह बढ़ती चली जाएगी।