‘सिनेमा दिलों को जोड़ता है – कीर्ति कुल्हारी

0
Kirti-Kulhari
अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाली एक्‍ट्रेस कीर्ति कुल्हारी 07 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ (2025) में हिमेश रेशमिया के अपोजिट लैला के किरदार में नजर आईं।

इसके पहले इसी साल जनवरी में रिलीज आर माधवन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘हिसाब बराबर’ (2025) में उन्‍होंने इंसपेक्‍टर पूनम जोशी का जो किरदार निभाया, उसके लिए भी उनकी काफी सराहना हुई।

फिल्म ‘पिंक’ (2016) और वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्‍लोज्‍ड डोर’ (2020) में अपनी जबर्दस्‍त एक्टिंग रेंज के बारे में संकेत देने वाली कीर्ति कुल्‍हारी राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक जाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

कीर्ति कुल्‍हारी के पिता इंडियन नेवी में थे। नौकरी करते हुए वे मुंबई शिफ्ट हो गए थे। यही मुंबई के कोलाबा में 30 मई, 1985 को कीर्ति कुल्‍हारी का जन्म हुआ।

’प़त्रकारिता’ और ’जनसंचार’ में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद कीर्ति कुल्हारी ने मॉडलिंग को अपने कैरियर के तौर पर चुना। उस दौरान उनका नीविया क्रीम वाला ऐड काफी फेमस हुआ था।

मॉडलिंग करते हुए उन्हें उड़िया भाषा में बनी फिल्म ’धारिणी’ (2002) का ऑफर मिला लेकिन बदकिस्‍मती से उनकी यह फिल्‍म बीच में ही अटक गई।

आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्‍म ’खिचड़ीः द मूवी’ (2010) के जरिए कीर्ति कुल्‍हारी ने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह विजॉय नांबियार की फिल्‍म ’शैतान’ (2011) में नजर आईं। कीर्ति को फिल्म ’पिंक’ (2016) ने जबर्दस्‍त पहचान दिलाई। इस फिल्‍म के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई।

एक दशक से अधिक के कैरियर में कीर्ति कुल्हारी ने ’पिंक’ (2016), ’इन्दू सरकार’ (2017) ’ब्लेकमेल’ (2018) ’उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) और ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन (2021) जैसी काफी कम लेकिन चुनिंदा फिल्में की हैं।  

कीर्ति ने डिजनी प्‍लस हॉट स्टार्स पर ऑन स्‍ट्रीम हुई वेब सिरीज ’क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ (2020) में अनुराधा चंद्रा का जटिल किरदार बड़ी आसानी के साथ निभाया। वेब सिरीज ’हयूमन’ (2022) में डॉ सायरा सबरवाल के किरदार में कीर्ति का काम जबर्दस्‍त था।

वेब सीरीज़ ‘फोर मोर शॉट्स’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों में कीर्ति की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया।  सीरीज का पहला सीजन 2019 दूसरा सीजन 2020 और तीसरा सीजन अक्तूबर 2022 में आया था । इस सीरीज में कीर्ति कुल्हारी ने काफी इंटीमेट सीन्स भी किए थे।

कीर्ति कुल्हारी का ‘किंतसुकुरोई फिल्म्स’ नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है। कंपनी का नाम उन्‍होंने जापानी शब्द से लिया है जिसका मतलब होता है दो चीजों को जोड़ना। कीर्ति का कहना है कि सिनेमा वह माध्यम है जो दिलों को जोड़ता है।

कीर्ति कुल्हारी डिज्नी + हॉटस्टार पर ऑन स्‍ट्रीम हुई शॉर्ट फिल्म ‘रैस्ट ऑफ द नाइट’ में नजर आई थी। इसका निर्माण उन्‍होंने अपने प्रोडक्‍शन हाउस के अंतर्गत किया था।  इन दिनों वह कुछ वेब सिरीज के अलावा एक अनाम फिल्म कर रही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *