वाशिंगटन, 27 मार्च (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ परिसर में बुधवार को एक बच्चा बाड़ के बीच से अंदर घुस गया, लेकिन खुफिया अधिकारियों ने उसे रोक लिया।
‘सीक्रेट सर्विस’ नामक खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस से ऑटो शुल्क की घोषणा के लगभग एक घंटे बाद शाम साढ़े छह बजे (स्थानीय समयानुसार) उत्तरी बगीचे में बाड़ के बीच से एक बच्चा घुस आया।’’
गुग्लिल्मी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘अधिकारियों ने त्वरित कदम उठाते हुए बच्चे को रोक लिया और बाद में उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया।’’
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक सशस्त्र अधिकारी नीले रंग की हुड वाली स्वेटशर्ट पहने बच्चे को बगीचे से बाहर ले जाते और फिर उसे दूसरे अधिकारी को सौंपते दिखाई देते हैं।