नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बुधवार को दिल्ली के ‘चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव’ इलाके में नये कर्नाटक भवन ‘कावेरी’ का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस परियोजना को 2019 में मंजूरी दी गई थी लेकिन राज्य में सरकारें बदलने के कारण इसकी लागत लगभग 140 करोड़ रुपये तक बढ़ गई।
नई दिल्ली नगर परिषद ने 50 वर्ष पुराने कर्नाटक भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया था, जिसके बाद इस नये भवन के निर्माण को मंजूरी दी गयी थी।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उद्घाटन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रल्हाद जोशी, एचडी कुमारस्वामी, शोभा करंदलाजे और वी सोमन्ना शामिल होंगे।
उद्धघाटन समारोह में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राज्य सरकार में मंत्री एचसी महादेवप्पा और सतीश जारकीहोली भी मौजूद रहेंगे।
‘कावेरी’ भवन में राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य वीवीआईपी के लिए विशेष कमरे हैं।