मुंबई, सात मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को दोहराया कि लाड़की बहिन योजना जारी रहेगी और कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि इसके तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता पाने वालों को फायदा मिले।
फडणवीस विधानसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित चर्चा में भाग ले रहे थे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “लाड़की बहिन योजना को खत्म नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि वित्तीय सहायता से लाभार्थियों को फायदा मिले। योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।”
विधानसभा में आज पेश सरकार के बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया कि लाड़की बहिन योजना की 2.38 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में दिसंबर 2024 तक 17,505.90 करोड़ रुपये अंतरित किए गए हैं।
पिछली एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना’ औपचारिक रूप से पिछले साल अगस्त में शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रति माह 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी महाराज और अहिल्याबाई होल्कर की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने सभी को दिखाया कि राजशाही के युग में कल्याणकारी राज्य कैसे चलाया जाता है।