गुजरात टाइटंस के मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं, कप्तान गिल ने कहा

0
RsZhMVmwsuRRyqVmmAwi

अहमदाबाद, 30 मार्च (भाषा) गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उनकी टीम के मध्यक्रम में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को यहां हराने के बाद यह बात कही जिसमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने टाइटंस के लिए अधिकतर रन बनाए।

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियन्स को 36 रन से हराया। मेजबान टीम ने घरेलू परिस्थितियों और काली मिट्टी की पिच का फायदा उठाते हुए आठ विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर हार्दिक पंड्या की टीम को छह विकेट पर 160 रन पर रोक दिया।

गुजरात टाइटंस के शीर्ष तीन बल्लेबाजों – सलामी बल्लेबाजों साई सुदर्शन (68) और गिल (38) तथा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले जोस बटलर (39) ने मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन शाहरुख खान (09), शेरफेन रदरफोर्ड (18), राहुल तेवतिया (00) और राशिद खान (06) सहित मध्यक्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। हालांकि गिल ने कहा कि यह चिंता की बात नहीं है।

गिल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता (मध्यक्रम चिंता का विषय है)। पिछले मैच (पंजाब किंग्स के खिलाफ) में भी, मुझे लगता है कि हम लगभग 250 रन (243) का पीछा कर रहे थे, लेकिन रदरफोर्ड ने लगभग 48 रन (मध्यक्रम में 46) बनाए। यह एक बुरी शुरुआत नहीं है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम मध्यक्रम के बारे में बिल्कुल भी चिंतित हैं।’’

बड़े स्कोर वाले मैच में पंजाब किंग्स से हारने के बाद 2022 के चैंपियन टाइटंस के लिए यह सत्र की पहली जीत थी।

कप्तान ने कहा कि शनिवार को उनकी टीम के लिए कई चीजें सही रहीं जिसमें पावर प्ले में शानदार शुरुआत भी शामिल है।

गिल ने कहा, ‘‘बहुत सी चीजें… जिस तरह से हमने पावर प्ले में शुरुआत की। इस तरह के विकेट पर 200 रन के करीब स्कोर बनाना हमारे लिए दूसरी पारी से पहले एक बड़ा आत्मविश्वास था। मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पावर प्ले में गेंदबाजी की, जिस तरह से हमने बीच के ओवरों में गेंदबाजी की, इस मैच में सब कुछ हमारे पक्ष में रहा।’’

घरेलू परिस्थितियां, विशेषकर काली मिट्टी की पिच से टाइटंस की टीम को मदद मिलती है और गिल ने कहा कि इस तरह की पिच लाल मिट्टी की सतह की तुलना में उनकी टीम की खेल शैली के अधिक अनुकूल है।

गिल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रत्येक टीम की अपनी ताकत होती है और जिस तरह से वे एक निश्चित प्रकार का क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि इस तरह का विकेट हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अनुकूल है… लाल मिट्टी की तुलना में हमारी टीम की ताकत अधिक है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *