ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफायर में शर्मनाक हार के बाद कोच को हटाया

0
xdfrefdszx

साओ पाउलो, 29 मार्च (एपी) ब्राजील के कोच डोरिवल जूनियर को टीम के निराशाजनक प्रदर्शन और खराब नतीजों के कारण 14 महीने के भीतर ही पद से हटा दिया गया ।

ब्राजील को ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना ने 4 . 1 से हराया जो विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में उसकी सबसे शर्मनाक हार है । इसके तीन दिन बाद ही ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष एडनाल्डो रौड्रिगेस ने जूनियर को हटाने का फैसला किया ।

उन्होंने मीडिया से कहा ,‘‘ परिसंघ यह घोषणा करता है कि डोरिवल जूनियर का कार्यकाल पूरा हो गया । अब हम विकल्प की तलाश कर रहे हैं । ’’

ब्राजील विश्व कप 2026 दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग तालिका में पांचवें स्थान पर है । शीर्ष छह टीमें स्वत: क्वालीफाई करेंगी ।

ब्राजील पिछले साल कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में उरूग्वे से हारकर बाहर हो गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *